बुधवार, 4 मार्च 2015
मंगलवार, 24 फ़रवरी 2015
'NO to development; YES to justice'
NO to the ‘Development’ that enriches a few
and impoverishes most. . . YES to ‘Justice’ that preserves natural resources
and shares
them equitably
Stan Swamy
When all the trees have been cut down,
when all the animals have been hunted,
when all the animals have been hunted,
when all the waters are polluted,
when all the air is unsafe to breathe,
only then will you discover you cannot eat money.
(~ Indigenous People’s Prophecy ~)
when all the air is unsafe to breathe,
only then will you discover you cannot eat money.
(~ Indigenous People’s Prophecy ~)
Every body is speaking of growth and development
these days. The Lok Sabha election was won by the ruling party on ‘sab ka vikas’ slogan. The more recent State election in Jharkhand was
again fought on ‘development of Adivasis’ preaching. The electronic and print
media have become the messengers of this ‘development’ magic. The proof of this
is the rising Sensex & Nifty, several MoUs being signed by the Indian govt
and national & international corporate houses, the promise of unbelievable
amount of investments that are going to pour into the country. That the growth
rate will be up to 6-7% shortly etc.
But the contrary
is the reality of the poorest of the poor. As the country is supposedly
developing by leaps & bounds, poverty of the Adivasi, Dalit people is
deepening by the day. Their land which is the only source of their sustenance
is being forcibly snatched from them for a pittance. The rich minerals in their
land is very much wanted but the Adivasi people are not wanted any more. In
fact one can say that all the show-pieces of development such as mines,
factories, dams, highways are built with the blood of the Adivasi people.
A study done by the Centre
for Environment and Food Security (CEFS) on "Hunger in Adivasi Areas of
Rajasthan and Jharkhand" in 2005 [http://www.cefs-india.org/pressrelease.html]. Following
disturbing facts come to light in Jharkhand State:
-
Adivasi
population has dropped from around 60% in 1911 to 27.67% in 1991
-
Mostly dependent
on agriculture: 76.8 per cent are agriculturists, 17.6 per cent daily wagers, 1.8 per
cent MFP gatherers, 0.4 per cent handicapped & aged and 3.4 per cent
belonged to other occupations. Housing: Only 0.4 per cent had pucca house, 3.2 per cent
semipucca,89.8 per cent had mud-houses and 6.6 per cent were living under
thatched roofs
-
Literacy: 61.2 per cent were
illiterate, 3.8 per cent barely-literate, 8.6 per cent had received primary
schooling, 13.2 per cent had middle schooling, 10.2 per cent had received
education up to high school and 3 per cent of Jharkhand respondents had
received college education.
-
Migration: 26.2 per cent
of surveyed households said that at least one member from each family had
migrated to some town or city in search of livelihood.
-
Chronic hunger: A staggering and
shocking over 99 per cent were facing chronic hunger .Out of the total 1000
households asked as to whether they had eaten two square meals on the previous day of the survey, only four
respondents (0.4 per cent) said that
they had eaten two square meals on the previous day.
-
Displacement: After
Independence, over 10 million Adivasis have been displaced in the country to
make way for development projects such as dams, mining, industries, roads,
protected areas etc. Though most of the dams
are located in Adivasi areas, only 19.9 per cent (1980-81) of Adivasi
land holdings are irrigated as compared to 45.9 per cent of all holdings of the
general population
-
Adivasis and
Forests:
Adivasi people in India have been an integral part of the forests. But
there is little being discussed at the international level about protecting the
indigenous peoples of the forests. Coupled with this is the systematic approach
of the state in India which presumes that control over forests and wildlife can
be best attained by getting the adivasis out of the forests. The state
supported vested interests feel that adivasis are an impediment to the free
operations of the forest and mining mafia…
-
Loss of
traditional livelihood systems: The core of this problem lies in the
structural changes in Adivasi economy in the last five decades that have
depleted and destroyed the traditional livelihoods and food system of these
communities.
-
Disastrous impact
of industrialization: Immediately after independence the Nehruvian
development paradigm embarked on
building “temples of modern India”. The social and ecological costs of
this development were largely borne by country’s Adivasi communities in terms
of physical displacement, destruction of
sustenance base and gradual alienation from natural resources. It is these
starving, hungry and poor Adivasis who were made to pay the “price of
progress”.
-
Poverty and
Unemployment
According to government estimates, around 23.22 lakh families in the
rural areas of Jharkhand live below the poverty line, out of which 3.91 lakhs
belong to SCs and 8.79 lakhs to STs. It is estimated that almost 61.57per cent
of the families living in the rural areas are
below poverty line.
-
Poor Status of
Health and Nutrition
The nutritional status of people in general and women and children in
particular is very low in Jharkhand. According to National Family Health Survey
(NFHS-II), during 1998-99, amongst the under-3 age group children, 54.3per cent
were under-weight, 49 per cent were stunted and 25per cent were wasted.
-
Infant &
Child Mortality
The incidence of anemia in adolescent girls was 72.5per cent, amongst pregnant
women was 63.9per cent and among the lactating women it was almost 76 per cent.
-
Alienation of
Adivasi land
Jharkhand’s agriculture is almost completely dependent on the monsoon;
only 8 per cent of cultivable land is irrigated. Agricultural and forest lands
are the sole sources of sustenance for the Adivasis.
-
Forced to migrate: Apart from the
forced involuntary displacements caused by large projects, several lakhs of
Jharkhandis have migrated to the tea plantations in Darjeeling and Assam. Several
thousands, especially young women, are migrating to large cities and towns. A
recent report says that about two lakh Adivasi young women from Jharkhand, Orissa
and West Bengal are presently working as house-maids in middle-class homes. Employment
opportunities in Jharkhand are nil. During the last five decades, it is
estimated that as many as 40 to 45 lakh non-Tribals from neighbouring states
have in-migrated into Jharkhand and have taken over the whole economy and
greater part of job opportunities.
Undo the injustice done to indigenous people: acknowledge and
implement their constitutional, legal and judicial rights and safeguards.
Foremost among them are (1) the Vth Schedule of the Constitution, (2) the
CNT/SPT Acts, (3) SC and the ST (Prevention of Atrocities) Act, 1989,
(4) PESA Act 1996, (5) Forests Rights Act 2006, (6) Samata judgment 1997 of
the Supreme Court, (7) ‘Owner of the land is also the owner of the sub-soil
minerals 2013’ judgment of SC.
Our ultimate aim has
to be to work towards a cosmic harmony to which justice and peace are closely
interrelated. If you want to cultivate peace, protect cosmos.
February 2015
मंगलवार, 17 फ़रवरी 2015
मंगलवार, 10 फ़रवरी 2015
दिल्ली के चुनावी नतीजे और नरेंद्र मोदी
मोदी जी को ब्रेक तो महाराष्ट्र में ही लगा, झारखंड में भी पूर्ण बहुमत नहीं मिला, दिल्ली ने तो भट्ठा ही बैठा दिया, उनका पूरा तिलिश्म और करिश्मा जो उनके पास नहीं था घास चरने गया, दिल्लीवाले औरों से ज्यादा नजदीक से मोदी जी को देख, समझ और तौल रहे थे. अब झारखण्ड की खरीद फरोश और बिहार में तिकड़म उन्हें ले ही डूबेगा। अब उनके लोगो को यह ज्ञान हो जाना चाहिए कि गतिमात्रा (momentum) कोई चीज़ होती है जो कुछ दूर तक गतिशील रखती है पर सदा के लिए नहीं उसके लिए कुछ जोर लगाना पड़ता है उनके लोगों को यह समझ तो होनी चाहिए की उनकी हालिया सफलता की नीव कॉंग्रेसिओं की बेवकूफी और भ्रष्टाचार के कारण हुई थी उनमे करिश्मा था ही नहीं। 8 दिसंबर 2014 के Indian Express http://goo.gl/MZ4rnZ में छपे अरुण शौरी के इस बयान के बाद Modi certainly thinks on a different scale, and laterally. I remember his phrase: ‘Arrey, yeh theek nahi hai, kuch dhamakedaar idea do (This is not okay, give a bombastic idea).’ और गिरती ढलान पर गतिमान हुए मोदी जी की तरफदारी करनेवाले यह तो बताएं की पिछले 8 महीनो में दादागिरी दिखाने के अलावा मोदी-अमित शाह जोड़ी ने किया क्या। प्रमाण के तौर पर नक़ली शेर की हवा भी निकल ही गयी है और हिंदुत्व ब्रिगेड अब नीचे जानेवाली ढलान की यात्रा शुरू रहा है.
गुरुवार, 5 फ़रवरी 2015
Re: A COMMUNIQUE ON THE ONGOING AGITATION OF THE DAILY WAGE MESS WORKERS
Dear Sir,
A. I went through your narration of the Mess Workers agitational approach and your Appeal which is in a standard language and format coming from any Establishment any time anywhere. It raises several questions to which the great intellectuals present in IITK for all the 55 years with ever changing generations could not find a solution. It must be a shame on the competence of the Managers of IITK which includes Academics too.
The country believes and expects IITs and other Institutes of Higher learning to solve all the problems of all varieties of the present and future. IITK fails to solve a perennial problem of Mess Workers who will continue to be part and parcel of the IITK establishment ever.
- How can IITK claim to provide consultancy and solution to issues outside world?
- Where are all the theories of HSS and all the models and curves of Management and Engg. theories gone on this issue?
- Does it mean that the Learned men of IITK have proved to be incompetent?
- If the standard techniques used by IITK faculty to evaluate students are used the whole set of Administration of which Faculty forms a part seem to have crumbled.
- Naturally you cannot do better than threatening the striking Mess Workers with dire consequences and .......in your last para.
B. Quality of Food served to students in Hall Mess has a number of variants, some of them are as follows:
- Quality of purchased Raw Food material
- Level of Facilities for storing and processing the Food items in Cooking area
- Process of recruitment of the Mess Workers incl their past experience, specialisation in Food preparation, serving etc.
- Training and counselling of the hired workers
- Level of corruption between the Contractors and people responsible for Hall mgt.
It is clear that with respect to the bad quality food served to students in the Mess the contribution of Workers responsibility is not much.
C. All the story of Permanent Mess Workers not working/ serving is a hoax created by the incompetent people. If the permanency is questionable the same should apply to Faculty and Administrators
A long term stable answers to this issue hanging for lifetime since the beginning of the IITK could be found only if the vested and corrupt interests inside the IITK allow searching for it by looking / trying for Out of the Box solution.
- by recognising the Workers as Human Beings as much as any of the Faculty or Administrators
- by democratising the system and involving the Workers in running the affairs of the Mess
- by incorporating same and similar service conditions in terms of pay, safety, job security, allowances, medical facilities, residences, schooling for their children for all the Workers as their whose job is of perennial nature
- by making all attempts to reduce conflict interface.
All the Best,
Note: I am copying this to IITK faculty and e-groups and FB
--
डा वी एन शर्मा / Dr.V.N.Sharma
url: http://bit.do/drvns
M: 9431102680, Ph 06512441524
-------- Original Message --------
Subject: [All] Communique on the Ongoing Agitation of the Daily Wage Mess Workers Date: Wed, 4 Feb 2015 22:18:50 +0530 From: Prof. N.N. Kishore Reply-To: registrar@iitk.ac.in To: all@lists.iitk.ac.in
*INDIAN INSTITUTE OF TECHNOLOGY, KANPUR***** /A COMMUNIQUE ON THE ONGOING AGITATION / /OF THE DAILY WAGE MESS WORKERS/ As the campus community may be aware, the Daily Wage Mess Workers (DWWs), numbering 60 are agitating demanding regularization of their services in the Institute and in pursuance there of they have staged a hunger strike at the main gate of the Institute.It may be recalled that earlier inSeptember 2010 also they had carried out an agitation demanding regularization of their services in the Institute. Finally, on 04.09.2010 a compromise was reached between the group of wardens and the representatives of DWWs, according to which they were accorded certain facilities and concessions, such as, medical facilities, provident fund facilities, festival advance, admission of their wards in the campus school, review of their skill levels and food in halls. It was also a condition of the said compromise that this arrangement will continue till the DWWs in messes attain the age of 60 years or otherwise withdraws from this arrangement provided DWWs shall be expected to be medically fit, obedient, punctual and devoted to the task that may be assigned to them. However, in the event any conduct of a DWW is found to be wanting, appropriate disciplinary action shall be taken by the HECs. This compromise was reached as the final redressal of all outstanding grievances of DWWs in messes. However, they have reneged on their part of the obligation and again went on an agitation. The Institute in this regard had constituted a high level committee comprising two Deans and a Head of Department.This high level committee has made sincere and bonafide attempts to bring about an amicable settlement in the matter. Even the Director and the Dy Director along with some of the Deans of the Institute have held lengthy discussions with them advising them to desist from carrying out this agitation, but so far the representatives of DWWs have been frustrating all such attempts. Needless to mention, the Institute is still trying to dissuade them from continuing with their agitation and requests all stake holders to cooperate with the Institute in maintaining peace and tranquility on the campus. If all attempts to maintain discipline and peace through negotiations fail, the Institute would apply the available instruments to prevent disruption to normal functioning within the Institute premises, as per rules. N.N. Kishore Professor-In-Charge (Administration) ************************************************* Prof. N.N. Kishore Professor-in-Charge (Admin) Indian Institute of Technology Kanpur Kanpur - 208016 (Off.)0512-259 7808, 6434 (Fax)2590465 (R)8793 ****************************** *******************
Pl. see the Video in the link
and read the FB comment by Samarth Bansal and my comments
Facebook story by
यह तो स्पष्ट है कि IITK प्रशासन की योजना के अनुसार हर कार्य स्थल पर स्थिति को ऐसा
गड़बड़झाला बना दिया जाता है कि समाधान असंभव दिखने
लगे. IITK के मेस वर्कर्स की कहानी का घालमेल इसी तरह की सोची समझी
साजिश के तहत ही किया गया है. इतने तरह के वर्कर, लेबर, कर्मचारी पैदा कर दो
कि श्रमिक एकता बन ही न पाये, न ये आंदोलन करके व्यवस्था को ठप कर सकें। इनके
विरूद्ध विद्यार्थियों को खड़ा कर देना!! फिर तो प्रबंधन को सिर्फ बैठे बैठे
तालियां बजाने का काम रह जाता है.
लेकिन मेस में भ्रष्टाचार और
कुव्यवस्था से सबसे अधिक प्रभावित छात्र ही हैं जो भ्रष्ट पैसे के लेन देन
के भुक्तभोगी होने के साथ साथ अछ्छा भोजन पाने से भी मरहूम रहते हैं फिर
भी उनका गुस्सा कमजोर वर्करों पर है. इसमें छात्रों की चुप्पी या शासकों
के पक्ष में खड़ा होना स्पष्ट रूप से मेस वर्करों के खिलाफ होती
है.
( Google Translation of above: It is clear that the rulers / owners,
according to their plan create such work site conditions that it looks as impossible
to solve. The IITK story of the Mess Workers is similarly plotted under a well
thought out plan, so that variety of workers are created who do not wish to
join workers solidarity and can not adopt agitational approach against the
system. Inciting students against the workers eases the task of management.
But the mess of corruption and
maladministration affect students most as they are direct victims of corrupt
practices. It is their money used for paying the underhand transactions and
causing bad quality of food availabilty for which their anger is against the
Mess workers. Students stand in silence or in favor of the COW and Faculty
Members and against the poor Mess workers-misdirected towards a wrong villain.
One thing is beyond our understanding
which is that such a large institution, such educated people whose students
rule over the country are not in a position to solve the Mess Workers problem.
If that be so, damn their education, values, understanding and their
responsibility to society. Everything about such teachers and such education stand
as a big question mark.)
शिक्षा अधिकार संघर्ष मंच
शनिवार, 31 जनवरी 2015
श्री नारायण देसाई ने अपने साथियों के नाम...
साथी अफ़लातून अफ़लू के सौजन्य से प्राप्त।
श्री नारायण देसाई ने अपने साथियों के नाम यह पत्र लिखा है । १० दिसंबर को मस्तिष्क -स्ट्रोक के ठीक पहले लिखा है । सार्वजनिक महत्व का है इसलिए जारी कर रहा हूँ । टिप्पणियाँ ,प्रतिक्रिया सादर आमंत्रित हैं -
संपूर्ण क्रान्ति विद्यालय
वेडछी
२२.११.२०१०
प्यारे दोस्तों ,
सप्रेम जय जगत ।
मेरे बाद की पीढ़ी वाले , लेकिन विचारों में मुझसे आगे
जानेवाले लोगों तक पहुंच पाने के मनोरथसे यह पत्र मैं अपने दो पुत्रों द्वारा
इलेक्ट्रॉनिक प्रसार माध्यम से भेज रहा हूँ । आशा है आपमें से कुछ को जरूर मेरा यह
पागलपन छूएगा । तुकाराम ने गाया है : ” आम्ही बिगड़लो ,तुम्हीं बिघडाना ! “
दिन दहाडे स्वप्न देखना मुझे बुरा नहीं लगता । अक्सर
जब लोग मुझे पूछते हैं कि ’ क्या गांधी आज प्रासंगिक हैं ? ’ तब मुझे उसके सीधे
जवाब ’ जी हाँ ’ के अलावा और भी एक विचार आता है , कि गांधी विचार जो एकरूप में
भूदान – ग्रामदान-ग्राम स्वराज आन्दोलनमें और दूसरे रूपमें संपूर्ण क्रांति
आन्दोलन के रूपमें प्रकट हुआ था , वह न आज सिर्फ़ प्रासंगिक है , बल्कि आज उसे
प्रासंगिक बनाया भी जा सकता है । संपूर्ण क्रांति के लिए मेरी कल्पनाकी व्यूहरचना
के आधार पर वह नीचे प्रस्तुत है ।
आज का संकट सर्वक्षेत्रीय और संपूर्ण है , इसलिए उसका
जवाब भी संपूर्ण होना चाहिए । संपूर्ण क्राम्ति के लिए व्यक्ति की
मनोवृत्तिमें तथा समाज के मूल्योंमें परिवर्तन होना चाहिए । इस दोहरी
प्रक्रिया के लिए पंचविध कार्यक्रम हों , जिसके क्रममें विविध स्थानो की
विविध परिस्थिति के कारण क्रम परिवर्तन हो सकता है और हो ।
1.
प्रबोधन : ( कोन्सिएन्टाइज़ेशन ) : लोगों को असम्तोष है ,
लेकिन परिस्थिति का ठीक से विश्लेषण नहीं , न पूरा आकलन ही है ।हमें स्वयं अपने से
शुरु कर लोगों को खुद अपनी गुत्थियां सुलझाने के लिए प्रवृत्त करना चाहिए । शासन ,
नेता या अवतार के आने का इन्तेजार करना नहीं चाहिए । लोकजागरण के हर संभव तरीके का
प्रयोग करना चाहिए । मुखोमुखी बातचीत और चिट्ठी पत्र से लेकर गोष्ठियां , सभाएं
तथा ’जात्रा’ , मेले, डिंडी आदि शताब्दियों से चले आये, लेकिन आजकल पुराने पड़ रहे
माध्यमों से लेकर नाटक , पथनाट्य , छाया नाटक , मुशायरे , कवि सम्मेलन ,
’तमाशे’, चौपाल , ’भवाई’,’दायरे’ इत्यादि सांस्कृतिक उपकरण एवं कार्टून
प्रदर्शनियां,डॉक्यूमेन्टरी,फिल्म,रेडियो,टी.वी. तथा वेबसाइट आदि तक ।
2.
संगठन : प्रबोधन के साथ साथ ,एवं उसके आगे बढ़ने के
बाद भी संगठन होते रहना चाहिए । पूरी क्रांति तो तब होगी जब लोग उसे उठा लेंगे
।लेकिन उसके अग्रदूतकी भी आवश्यकता रहेगी । लेकिन संगठन करने की हमारी
प्रक्रियामें कुछ गुणात्मक परिवर्तन की जरूरत है । यह तो जाहिर है कि गांधी ,
विनोबा, जयप्रकाश नहीं हैं । इसीलिए संगठन की प्रक्रिया न सिर्फ़ आदर्शों की
दृष्टिसे वरन व्यावहारिक आवश्यकतासे भी कुछ अलग होना जरूरी है । विनोबा ने
’गणसेवकत्व’ के विचार बीज बोये थे , लेकिन अभी तक का हमारा अनुभव बहुत कुछ एक
नेतृत्व आधारित ही रहा है । तरुण शांति सेना और मेडिको फ्रेण्ड सर्कल नयी दिशामें
कुछ गति कर रहे थे । लेकिन अभी लम्बी राह बाकी है । मेंसा लेखा के प्रयोग कुछ पथ
प्रदर्शन कर सकते हैं । कालेजोंमें , छात्रालयोंमें , गाँवोंमें , मुहल्लोंमें
आरंभ करना होगा । संगठन अहिंसा की अग्नि परीक्षा है – ऑर्गनाइजेशन इज़ द एसिड टेस्ट
ऑफ़ नॉनवायल्न्स इस गांधी वाणी को निरंतर मद्देनजर रखकर आगे बढ़ना होगा ।
3.
नमूने प्रस्तुत करना : हमारा जीवन दर्शन हमारी जीवन शैलीसे गाढ़ संबध
रखता है । जगह जगह ऐसे केन्द्र बनाने की कोशिश हो जहां व्यक्तिगत गुण संवर्धन ,
सामाजिक न्याय एवं शांति तथा सृष्टि के साथ संवादिता (हार्मनी) पैदा करने की सतत
साधना होती हो । ऐसे नमूने निकट तथा दूर दोनों तरफ़ ध्यान आकर्षित कर सकते हैं तथा
परस्पर अनुभवों के आदान-प्रदान से तो तात्कालिक लाभ मिल ही सकता है । इन नमूनों का
आधार प्रयोगवीरों की गुणवत्ता पर होगा और यही उनका मानदण्ड भी होगा । व्यक्तिगत
जीवनशैली के नमूने स्वावलम्बन , परस्परावलम्बन या ग्राम स्वावलम्बन के हो सकते हैं
। वैकल्पिक उर्जा – सौर,पवन,जल,पशु, उर्जा आदि – के विविध प्रकार के प्रयोगों की
आज अत्यन्त आवश्यकता है । हम में से कुछ लोग इन प्रयोगों के पीछे जीवन बिता सकते
हैं । गांधी के सारे रचनात्मक कार्य नवसंस्करण की राह देख रहे हैं ।उन्हें
इन्तेज़ार है उन प्राणवान हाथों की जिन्हें जीवन की ताकतों के लिए प्रयोग करने की
ललक है ।
4.
संघर्ष : संपूर्ण क्रांति का मार्ग हमेशा सीधा या आसान
तो होगा नहीं । वर्तमान व्यवस्था के अनेक पहलू उसके आडे आ सकते हैं । वैसे देखें
तो संपूर्ण क्रांति अपने में ही यथास्थिति – स्टेटस को – केखिलाफ़ एक बगावत है ।
इसलिए अकसर शोषण , अन्याय , अनीति , भ्रष्टाचार के खिलाफ़ संघर्ष के मौके आते ही
रहेंगे । हर संघर्ष के समय संपूर्ण क्रांतिकारी का ध्यान गांधी के बताये हुए उन
तीन उसूलों पर स्थिर रहना चाहिए जो गांधी ने सत्याग्रही के लिए अनिवार्य माने थे ।
उनकी अपेक्षा थी कि स्त्याग्रही सत्यकी ठोस आधारशिला पर ही खड़ा रहेगा , व अपना
ध्येय हासिल करने के लिए वह तीव्रतम कष्ट सहने के लिए तैयार होगा
और उसके दिलमें अन्यायपूर्ण व्यवस्था के प्रति चाहे जितना आक्रोश हो , किन्तु
प्रतिपक्षी के लिए तो निरा निर्मल प्रेम ही होगा । साधन शुद्धि ही संपूर्ण
क्राम्तिकारी परख और वही उसकी कसौटी होगी ।
5.
प्रकाशन : इस सारे कार्यक्रम के लिए प्रचार एवं प्रकाशन
की जरूरत होगी । यद्यपि गांधी का व्यक्तित्व तथा उनका जीवन ही प्रकाशन का उत्तम
माध्यम बन जाता था , फिर भी यह ध्यान रहे कि उन्होंने लगभग आधे शतक तक प्रकाशन का
कोई न कोई माध्यम सम्हाल कर अपने साथ रखा था ।प्रकाशन का एक व्यापक , विकेन्द्रित
तंत्र खड़ा करना होगा । अनेक आधुनिक उपकरणों ने विकेन्द्रित प्रकाशन सुलभ बना दिया
है । हममें से कइयों को इस काम में अपनी शक्ति और सामर्थ्य लगाने होंगे ।
सब से पहले तो इस समूचे विचार पर हमें आपकी बहुमूल्य
टिप्पणी चाहिए । यह सारा प्रयास ही ’एक: अहम बहुस्याम’ का है । आपके विचारों से
हमारे विचारों का स्पष्टीकरण , शुद्धीकरण एवं संशोधन होगा ।
फिर आपको यह सोचना होगा कि हम किस प्रकार इस अभियान
में जुड़ सकते हैं । इसमें सब प्रकार के लोगों का उपयोग हो सकता है , आंशिक समय
देनेवाले , एक नि्श्चित प्रकार का ही काम करनेवाले से ले कर इसी काम में पूरी
शक्ति लगाने वाले तक की । अपने अलावा औरों को जुटाने वाले भी चाहिए ।
हमारे विद्यालय की दृष्टि से इसमें प्रशिक्षण पाने के
लिए योग्य एवं उत्सुक प्रसिक्षार्थी चाहिए । हमारे काम में प्रत्यक्ष सहभागी बनने
के लिए साथी चाहिए। आप अपने कुछ नये साथियों को हमारे खुले सहजीवन से परिचित कराके
अपनी सेकण्ड लाइन तैयार करना सोचते हों तो एक दो साथियों को उस दृष्टि से यहां
भेजिए ।
और उपरोक्त पांचों प्रकार के कामों में अभिज्ञता
रखनेवाले साथी तो इस अभियान के निहायत जरूरी है ही । अपने क्षेत्रों यदि आज तक ऐसा
कुछ न कुछ शुरु न कर चुके हों तो आज से शुरु कीजिए। इस काम में क्या अड़चनें आ रही
हैं उनके विषय में हम आपस में सलाह मशविरा तो करें । और यह भी खोजें कि कहां से
किस प्रकार की सहायता मिल सकती है।स्व.श्री सूर्यकांत त्रिपाठी ( हरिवंशराय बच्चन
की पंक्तियां) की एक पंक्ति ने मुझे तो बरसों से क्या दशाब्दियों से प्रेरित किया
है:
’आज लहरों में निमंत्रण, तीर पर कैसे रुकूँ मैं ?’
स्नेहसने सलाम,
नारायण देसाई.
(इन विचारों से मेरी सहमती नहीं है इसीलिए मैं एक
राजनैतिक दल से जुड़ा हूँ ।)
प्यारे दोस्तों ,
सप्रेम जय जगत ।
मेरे बाद की पीढ़ी वाले , लेकिन विचारों में मुझसे आगे जानेवाले लोगों तक पहुंच पाने के मनोरथसे यह पत्र मैं अपने दो पुत्रों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक प्रसार माध्यम से भेज रहा हूँ । आशा है आपमें से कुछ को जरूर मेरा यह पागलपन छूएगा । तुकाराम ने गाया है : ” आम्ही बिगड़लो ,तुम्हीं बिघडाना ! “
दिन दहाडे स्वप्न देखना मुझे बुरा नहीं लगता । अक्सर
जब लोग मुझे पूछते हैं कि ’ क्या गांधी आज प्रासंगिक हैं ? ’ तब मुझे उसके सीधे
जवाब ’ जी हाँ ’ के अलावा और भी एक विचार आता है , कि गांधी विचार जो एकरूप में
भूदान – ग्रामदान-ग्राम स्वराज आन्दोलनमें और दूसरे रूपमें संपूर्ण क्रांति
आन्दोलन के रूपमें प्रकट हुआ था , वह न आज सिर्फ़ प्रासंगिक है , बल्कि आज उसे
प्रासंगिक बनाया भी जा सकता है । संपूर्ण क्रांति के लिए मेरी कल्पनाकी व्यूहरचना
के आधार पर वह नीचे प्रस्तुत है ।
आज का संकट सर्वक्षेत्रीय और संपूर्ण है , इसलिए उसका
जवाब भी संपूर्ण होना चाहिए । संपूर्ण क्राम्ति के लिए व्यक्ति की
मनोवृत्तिमें तथा समाज के मूल्योंमें परिवर्तन होना चाहिए । इस दोहरी
प्रक्रिया के लिए पंचविध कार्यक्रम हों , जिसके क्रममें विविध स्थानो की
विविध परिस्थिति के कारण क्रम परिवर्तन हो सकता है और हो ।
1.
प्रबोधन : ( कोन्सिएन्टाइज़ेशन ) : लोगों को असम्तोष है ,
लेकिन परिस्थिति का ठीक से विश्लेषण नहीं , न पूरा आकलन ही है ।हमें स्वयं अपने से
शुरु कर लोगों को खुद अपनी गुत्थियां सुलझाने के लिए प्रवृत्त करना चाहिए । शासन ,
नेता या अवतार के आने का इन्तेजार करना नहीं चाहिए । लोकजागरण के हर संभव तरीके का
प्रयोग करना चाहिए । मुखोमुखी बातचीत और चिट्ठी पत्र से लेकर गोष्ठियां , सभाएं
तथा ’जात्रा’ , मेले, डिंडी आदि शताब्दियों से चले आये, लेकिन आजकल पुराने पड़ रहे
माध्यमों से लेकर नाटक , पथनाट्य , छाया नाटक , मुशायरे , कवि सम्मेलन ,
’तमाशे’, चौपाल , ’भवाई’,’दायरे’ इत्यादि सांस्कृतिक उपकरण एवं कार्टून
प्रदर्शनियां,डॉक्यूमेन्टरी,फिल्म,रेडियो,टी.वी. तथा वेबसाइट आदि तक ।
2.
संगठन : प्रबोधन के साथ साथ ,एवं उसके आगे बढ़ने के
बाद भी संगठन होते रहना चाहिए । पूरी क्रांति तो तब होगी जब लोग उसे उठा लेंगे
।लेकिन उसके अग्रदूतकी भी आवश्यकता रहेगी । लेकिन संगठन करने की हमारी
प्रक्रियामें कुछ गुणात्मक परिवर्तन की जरूरत है । यह तो जाहिर है कि गांधी ,
विनोबा, जयप्रकाश नहीं हैं । इसीलिए संगठन की प्रक्रिया न सिर्फ़ आदर्शों की
दृष्टिसे वरन व्यावहारिक आवश्यकतासे भी कुछ अलग होना जरूरी है । विनोबा ने
’गणसेवकत्व’ के विचार बीज बोये थे , लेकिन अभी तक का हमारा अनुभव बहुत कुछ एक
नेतृत्व आधारित ही रहा है । तरुण शांति सेना और मेडिको फ्रेण्ड सर्कल नयी दिशामें
कुछ गति कर रहे थे । लेकिन अभी लम्बी राह बाकी है । मेंसा लेखा के प्रयोग कुछ पथ
प्रदर्शन कर सकते हैं । कालेजोंमें , छात्रालयोंमें , गाँवोंमें , मुहल्लोंमें
आरंभ करना होगा । संगठन अहिंसा की अग्नि परीक्षा है – ऑर्गनाइजेशन इज़ द एसिड टेस्ट
ऑफ़ नॉनवायल्न्स इस गांधी वाणी को निरंतर मद्देनजर रखकर आगे बढ़ना होगा ।
3.
नमूने प्रस्तुत करना : हमारा जीवन दर्शन हमारी जीवन शैलीसे गाढ़ संबध
रखता है । जगह जगह ऐसे केन्द्र बनाने की कोशिश हो जहां व्यक्तिगत गुण संवर्धन ,
सामाजिक न्याय एवं शांति तथा सृष्टि के साथ संवादिता (हार्मनी) पैदा करने की सतत
साधना होती हो । ऐसे नमूने निकट तथा दूर दोनों तरफ़ ध्यान आकर्षित कर सकते हैं तथा
परस्पर अनुभवों के आदान-प्रदान से तो तात्कालिक लाभ मिल ही सकता है । इन नमूनों का
आधार प्रयोगवीरों की गुणवत्ता पर होगा और यही उनका मानदण्ड भी होगा । व्यक्तिगत
जीवनशैली के नमूने स्वावलम्बन , परस्परावलम्बन या ग्राम स्वावलम्बन के हो सकते हैं
। वैकल्पिक उर्जा – सौर,पवन,जल,पशु, उर्जा आदि – के विविध प्रकार के प्रयोगों की
आज अत्यन्त आवश्यकता है । हम में से कुछ लोग इन प्रयोगों के पीछे जीवन बिता सकते
हैं । गांधी के सारे रचनात्मक कार्य नवसंस्करण की राह देख रहे हैं ।उन्हें
इन्तेज़ार है उन प्राणवान हाथों की जिन्हें जीवन की ताकतों के लिए प्रयोग करने की
ललक है ।
4.
संघर्ष : संपूर्ण क्रांति का मार्ग हमेशा सीधा या आसान
तो होगा नहीं । वर्तमान व्यवस्था के अनेक पहलू उसके आडे आ सकते हैं । वैसे देखें
तो संपूर्ण क्रांति अपने में ही यथास्थिति – स्टेटस को – केखिलाफ़ एक बगावत है ।
इसलिए अकसर शोषण , अन्याय , अनीति , भ्रष्टाचार के खिलाफ़ संघर्ष के मौके आते ही
रहेंगे । हर संघर्ष के समय संपूर्ण क्रांतिकारी का ध्यान गांधी के बताये हुए उन
तीन उसूलों पर स्थिर रहना चाहिए जो गांधी ने सत्याग्रही के लिए अनिवार्य माने थे ।
उनकी अपेक्षा थी कि स्त्याग्रही सत्यकी ठोस आधारशिला पर ही खड़ा रहेगा , व अपना
ध्येय हासिल करने के लिए वह तीव्रतम कष्ट सहने के लिए तैयार होगा
और उसके दिलमें अन्यायपूर्ण व्यवस्था के प्रति चाहे जितना आक्रोश हो , किन्तु
प्रतिपक्षी के लिए तो निरा निर्मल प्रेम ही होगा । साधन शुद्धि ही संपूर्ण
क्राम्तिकारी परख और वही उसकी कसौटी होगी ।
5.
प्रकाशन : इस सारे कार्यक्रम के लिए प्रचार एवं प्रकाशन
की जरूरत होगी । यद्यपि गांधी का व्यक्तित्व तथा उनका जीवन ही प्रकाशन का उत्तम
माध्यम बन जाता था , फिर भी यह ध्यान रहे कि उन्होंने लगभग आधे शतक तक प्रकाशन का
कोई न कोई माध्यम सम्हाल कर अपने साथ रखा था ।प्रकाशन का एक व्यापक , विकेन्द्रित
तंत्र खड़ा करना होगा । अनेक आधुनिक उपकरणों ने विकेन्द्रित प्रकाशन सुलभ बना दिया
है । हममें से कइयों को इस काम में अपनी शक्ति और सामर्थ्य लगाने होंगे ।
सब से पहले तो इस समूचे विचार पर हमें आपकी बहुमूल्य
टिप्पणी चाहिए । यह सारा प्रयास ही ’एक: अहम बहुस्याम’ का है । आपके विचारों से
हमारे विचारों का स्पष्टीकरण , शुद्धीकरण एवं संशोधन होगा ।
फिर आपको यह सोचना होगा कि हम किस प्रकार इस अभियान
में जुड़ सकते हैं । इसमें सब प्रकार के लोगों का उपयोग हो सकता है , आंशिक समय
देनेवाले , एक नि्श्चित प्रकार का ही काम करनेवाले से ले कर इसी काम में पूरी
शक्ति लगाने वाले तक की । अपने अलावा औरों को जुटाने वाले भी चाहिए ।
हमारे विद्यालय की दृष्टि से इसमें प्रशिक्षण पाने के
लिए योग्य एवं उत्सुक प्रसिक्षार्थी चाहिए । हमारे काम में प्रत्यक्ष सहभागी बनने
के लिए साथी चाहिए। आप अपने कुछ नये साथियों को हमारे खुले सहजीवन से परिचित कराके
अपनी सेकण्ड लाइन तैयार करना सोचते हों तो एक दो साथियों को उस दृष्टि से यहां
भेजिए ।
और उपरोक्त पांचों प्रकार के कामों में अभिज्ञता
रखनेवाले साथी तो इस अभियान के निहायत जरूरी है ही । अपने क्षेत्रों यदि आज तक ऐसा
कुछ न कुछ शुरु न कर चुके हों तो आज से शुरु कीजिए। इस काम में क्या अड़चनें आ रही
हैं उनके विषय में हम आपस में सलाह मशविरा तो करें । और यह भी खोजें कि कहां से
किस प्रकार की सहायता मिल सकती है।स्व.श्री सूर्यकांत त्रिपाठी ( हरिवंशराय बच्चन
की पंक्तियां) की एक पंक्ति ने मुझे तो बरसों से क्या दशाब्दियों से प्रेरित किया
है:
’आज लहरों में निमंत्रण, तीर पर कैसे रुकूँ मैं ?’
स्नेहसने सलाम,
नारायण देसाई.
(इन विचारों से मेरी सहमती नहीं है इसीलिए मैं एक
राजनैतिक दल से जुड़ा हूँ ।)
रविवार, 28 दिसंबर 2014
आई आई टी कानपूर एलुमनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष डा अशोक गुप्ता एवं आई आई टी कानपूर कैंपस के निवासी मनाली चक्रवर्ती की कवितायें
सुना है लोकतंत्र है भारत में
--Ashok K. Gupta ,
आई आई टी कानपूर एलुमनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं
Professor Emeritus of Marketing
Ohio University, Athens, OH 45701, USA
Phone: 740 707 9008
डरी डरी सी ये आँखें
सूखे सूखे से होठ
जुबां को लग गया है लकवा शायद
ख़ुदा इतना भी खौफ़ कैसा?
सुना है लोकतंत्र है भारत में
नागरिकों के भी कुछ अधिकार हैं
और दंड देने से पहिले
निष्पक्छ सुनवाई का भी नियम है
फिर यह तानाशाही कैसी?
मुंह खोलते डर क्यों लगता है?
कमबख्त पेट की आग
क्या-क्या सहन करने को मजबूर नहीं करती?
हमारे पेट पर लात मार आप कहते हैं,
"जाइये अदलात का दरवाजा खटखटाइये
वहीं से तुम्हें न्याय मिलेगा"
खूब मजाक कर लेते हैं साहिब!
आप भी जानते हैं और हम भी
न हमारे पास समय है, न पैसा
शायद गरीबों के लिये न कोई नियम हैं न अदालत
न उनके अधिकारों की किसी को परवाह
करदी हैं कानून की सब किताबें बंद हमारे लिये
एक मजदूर साथी ने चुनौती तो दी थी आपको
बहुत चक्कर लगाये थे उन्होंने कोर्ट-कचहरी के
सब खरीद रखा है आपने. न्याय क्या ख़ाक मिलता
करवा दिया विधवा उनकी पत्नी को
मोटर साईकिल "एक्सीडेंट" में!
किसका दरवाजा खटखटायें हम?
किसके सामने गिड़गिड़ायें हम?
न्याय कहां है? सब बिकाऊ है यहाँ.
और मेरे पास देने को दाम भी कहाँ.
कितने तिलमिलाते हैं बड़े साहिब
जब उनके अपने हकों पर चोट पहुँचती है
आप के लिए तो ग्रीवांस कमेटियां हैं, अदलात भी.
हम कहाँ जायें?
कभी हमारे जूते पहनो तो पता लगे
हम पर क्या गुजरती है?
*****************
एक और अनेक
- मनाली
आपने सही कहा अशोक
पर यह आधी कहानी है
क्यों कि....
हर मशीन के पीछे एक मज़दूर
हर कल के पीछे एक मज़दूर
हर हल के पीछे एक मज़दूर
हर टुकड़ा ज़मीन को जोतता एक
मज़दूर
हर बाली गेंहू का उगाता एक मज़दूर
हर मकान बनाता एक मज़दूर
हर दूकान चलाता एक मज़दूर
हर कपडा बुनता एक मज़दूर
हर ईंटा पाटता एक मज़दूर
हर जूता सिलता एक मज़दूर
ब्रिज, रेल, हवेली, बाँध,
इस दुनिया का हर सामान बनता मज़दूर
और जब यह अलग थलग पड़े बेचारे एक-एक मज़दूर एक हो जाएंगे
तो वे जान जाएंगे कि
दुनिया बदलने की ताक़त हैं उनमे, क्यों कि जिससे उन्हें दबाया जाता है वे
सारे साजो सरंजाम के पीछे भी हैं मज़दूर
हर बन्दूक के पीछे है एक मज़दूर
हर तोप के पीछे एक मज़दूर
हर टैंक के पीछे एक मज़दूर
हर मिसाइल के पीछे एक मज़दूर
हर वर्दी के नीचे एक मज़दूर
हर टोपी के नीचे एक मज़दूर
इसीलिए हमें करना है उस पल की तैयारी जब सब साफ़ हो जाएगा
दूध का दूध पानी का पानी
हकदारों को मिलेगा हक़, मेहनतकशों को मेहनत का फल
हमें इंतज़ार है उस पल का
चाहे वो हमारे चंद साल की ज़िन्दगी के बाद ही क्यों
न आये
हमें रहेगा उस पल का बेसब्री से इंतज़ार
नए साल की शुभकामनाएं आप सब को
विवेक मेहता की ओर से
मनाली दी की उम्मीद से भरी खूबसूरत कविता के पीछे चलिये मैं भी कुछ लाइनें जोड़ दूं जो लिखा गई थीं मुझसे कभी कुछ और एहसासों के बीच पर शायद आज के हमारे इस संदर्भ में भी ठीक बैठती हैं। इस उम्मीद में कि आने वाले नये साल में और उसके आगे भी जुड़ना जारी रहेगा। आप सभी को शुभकामनायें।
मनाली दी की उम्मीद से भरी खूबसूरत कविता के पीछे चलिये मैं भी कुछ लाइनें जोड़ दूं जो लिखा गई थीं मुझसे कभी कुछ और एहसासों के बीच पर शायद आज के हमारे इस संदर्भ में भी ठीक बैठती हैं। इस उम्मीद में कि आने वाले नये साल में और उसके आगे भी जुड़ना जारी रहेगा। आप सभी को शुभकामनायें।
इस सोच का कोई अंत नहीं,
माना कि,
अभी बसंत नहीं.
पर समय तो चलता रहता है,
मौसम है,
बदलता रहता है.
हर मौसम की एक बारी है,
क्यूंकि समय पर कुछ उधारी है.
हाँ देर तो लगनी है थोड़ी,
जुड़ने देते हैं कड़ी-कड़ी,
देखें क्या है बनता,
खुली ज़ंजीर
या
हथकड़ी...
विवेक
सदस्यता लें
संदेश (Atom)
ब्लॉग आर्काइव
मेरे बारे में

- परिवर्त्तन
- मैं परिवर्त्तन हूँ। जीवन के हर पहलु चाहे वह समाज व्यवस्था हो, अर्थ व्यवस्था हो, शिक्षण हो या ज्ञान विज्ञानं, राजनीति हो, खाद्य सुरक्षा हो या फिर आजीविका सम्बन्धित प्रश्न हो या पर्यावरण या जल प्रबंधन मैं गतिशील रहना चाहता हूँ. लेकिन मुझे परिवर्त्तन वही पसंद है जो क्रांतिकारी और प्रगतिशील हो, आम आदमी के भले के लिए हो और उसके पक्ष में हो, जो कमजोर वर्ग की भलाई के लिए हो जैसे बच्चे, महिलाएं, किसान, मजदूर, आदिवासी इत्यादि। मैं उनलोगों का साथ देता हूँ जो आगे देखू है। पीछे देखू और बगल देखुओं से सख्त नफरत है मुझे। क्या अब आप मेरे साथ चलना चाहेंगे? तो आइये हम आप मिलकर एक तूफ़ान की शक्ल में आगे बढ़ें और गरीबी, अज्ञान के अंधकार और हर प्रकार के अन्याय एवं भ्रष्टाचार जैसे कोढ़ पर पुरजोर हमला करते हुए उसे जड़ से उखाड़ फेंके।